Big Breaking: सराफा व्यापारी दो भाइयों को गोली मार कर लूट, आधा दर्जन बाइक सवार लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, जेवर और नकदी लूट कर फरार हो गए लुटेरे

छिंदवाड़ा। ज्वेलर्स दुकान बंदकर घर लौट रहे सराफा व्यापारी दो भाइयों को गोली मारकर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना देर रात की बताई जा रही है। दोनों घायल व्यापारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लूट की वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के सौसर तहसील में ग्राम खैरी तायगांव में बाजार से लौट रहे लोधीखेड़ा के दो सराफा व्यापारी भाई कृष्णा विष्णु येरपुढे़ और चंद्रशेखर विष्णु येरपुढे़ को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने दोनों व्यापारियों को गोली मारकर घायल कर दिया एवं उनसे रुपए व गहनों से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि दोनों व्यापारी रात करीब 10 बजे खैरी तायगांव में अपनी ज्वेलर्स की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से लोधी खेड़ा जा रहे थे, तभी नागपुर रोड पर कालका ढाबे के पास पहुंचते ही दो बाइक से आए लुटेरों ने उन्हें रोक कर गोली मार दी और सोने चांदी के जेवर एवं रुपयों से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए।
प्राथमिक जानकारी जानकारी के अनुसार लुटेरों की संख्या छह बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां से उनको नागपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी गई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं समाचार के लिखे जाने तक लुटेरे पुलिस गिरफ्त से बाहर है।