BIG BREAKING : सीडब्ल्यूसी के स्थान पर 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन, देखें LIST

BIG BREAKING: 47 member steering committee constituted in place of CWC, see list
नई दिल्ली। कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को सीडब्ल्यूसी के स्थान पर 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया, जिसमें उनकी पूर्ववर्ती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं। उनके कार्यभार संभालने से पहले, कांग्रेस कार्य समिति के सभी सदस्यों- पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले प्राधिकरण, एआईसीसी महासचिव और प्रभारी ने अपना इस्तीफा दे दिया था।
इससे पहले खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने पहले भाषण में कहा था कि बाबा साहब (बी.आर. अम्बेडकर) के संविधान को संघ के संविधान से बदलने की कोशिश की जा रही है और कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि नया भारत रोजगार विहीन है, गरीबी और किसानों को पहियों के नीचे कुचला जा रहा है। सरकार का प्रयास देश को विपक्ष रहित बनाना है लेकिन कांग्रेस जनता के लिए सरकार से लड़ेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर @AkashSharmaINC जी, उपाध्यक्ष पद पर आशीष अवस्थी जी एवं मानस पांडे जी को निर्वाचित होने की अशेष शुभकामनाएं,
आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के युवाओं की आवाज और भी मजबूत होगी,आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं pic.twitter.com/p4bXXF9pwM
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 26, 2022