Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

Allu Arjun और ‘Pushpa 2’ के मेकर्स की बड़ी घोषणा, थिएटर भगदड़ मामले में पीड़ित के परिवार को देंगे 2 करोड़ रुपये की सहायता

हैदराबाद। अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) और ‘पुष्पा-2’ ( Pushpa 2) के निर्माताओं ने 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान मारी गई महिला और गंभीर रूप से घायल हुए उसके बेटे के परिवार को 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। दरअसल, अल्लू अर्जुन के पिता और जाने-माने निर्माता अल्लू अरविंद ने बुधवार को तेजा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उनका ही उपचार अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित से मुलाकात के बाद अल्लू अरविंद ने मीडिया को बताया कि चेक तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंप दिया गया है।

2 करोड़ की सहायता एलान

बता दें कि अल्लू अरविंद ने कहा कि लड़के और उसके परिवार की सहायता के लिए, फिल्म यूनिट ने 2 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। इस सहायता में जहां अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दिए हैं, वहीं फिल्म के निर्माता मैथरी मूवीज ने 50 लाख रुपये की सहायता की है। फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी परिवार को 50 लाख रुपये दिए हैं।

READ

अल्लू अरविंद ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों से बात की और यह जानकर खुश हैं कि पीड़ित लड़का ठीक हो रहा है। भगदड़ की घटना के दो दिनों बाद फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने परिवार के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा की थी। उन्होंने लड़के के इलाज के खर्च सहित परिवार को हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया था।

भगदड़ के दौरान हुई थी मां की मौत

उल्लेखनीय है कि संध्या थिएटर में भगदड़ में रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया। अभिनेता अल्लू अर्जुन को इस मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था। चिक्कड़पल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया और मंगलवार को अल्लू अर्जुन से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

Share This: