chhattisagrhTrending Now

जूक क्लब में हुई मारपीट को लेकर बड़ी कार्रवा, महापौर के भतीजे शोएब ढेबर को किया गिरफ्तार

CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू
CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू

रायपुर । राजधानी रायपुर के जूक क्लब में हुई मारपीट को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में महापौर के भतीजे और आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब को हिरासत में लिया गया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

बीती रात जूक क्लब में वाहन निकालने पर को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान शोएब ढेबर ने मोबीन नाम के एक युवक की पिटाई कर दी थी। विवाद का कारण अज्ञात लेकिन तरह – तरह की चर्चा। जुक क्लब का नाम पहले भी विवादों से जुड़ा रहा है। पीड़ित युवक ने तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शोएब के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में लिया है। आज दोपहर SDM अदालत में पेश किया जाएगा।

Share This: