Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने भूपेश दिल्ली में

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आंशिक ब्रेक करते हुए दिल्ली पहुंच गए हैं। वे सूरजपुर से हेलकॉप्टर से सोमवार दोपहर रायपुर हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से दिल्ली की उड़ान से वे रवाना हो गए। वहां कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हो रहे हैं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोमवार को अंबिकापुर में समीक्षा बैठक करना था, लेकिन सूरजपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और प्रेसवार्ता के बाद रायपुर वापस लौट आए। नए कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 12.20 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर उतरे। यहां 12.30 की उड़ान से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।  दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री सीधे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचे। शाम को वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल है। बताया जा रहा है, इस बैठक में मुख्य रूप से 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के एजेंडे पर चर्चा हो रही है।
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को शामिल होना है। एआईसीसी की कृषि और किसानों के मुद्दों से जुड़ी एक समिति का सदस्य होने के नाते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी इस शिविर में मौजूद रहने वाले हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: