
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने के लिए जिलेवार मुख्य अतिथियों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले की तरह इस बार भी बस्तर में झंडा फहराएंगे वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत नवगठित जिला सक्ती मुख्यालय में झंडा फहराएंगे।
इसी प्रकार, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू- महासमुंद, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव- अंबिकापुर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे- दुर्ग, वन मंत्री मोहम्मद अकबर- कबीरधाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम- सूरजपुर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा- सुकमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत- राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल- बैकुण्ठपुर (कोरिया), नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया- गरियाबंद, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया- बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल- रायगढ़ और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार- मुंगेली में झंडा फहराएंगे।
