chhattisagrhTrending Now

Bhilai Steel Plan : भिलाई स्टील प्लांट में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक, पैनल में एक अज्ञात युवक का मिला शव

भिलाई । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट Bhilai Steel Plant में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आ रही है। यहां ब्लास्ट फर्नेस 7 के सब स्टेशन 15 एप के पैनल में एक युवक का शव मिला है। युवक का शव केबल वायर के बीच फंसा हुआ मिला है। आशंका जताया जा रहा है कि युवक चोरी करने की नियम से घुसा और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। भिलाई स्टील प्लांट में युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही भट्ठी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 7 (Blast Furnace 7) के सब स्टेशन 15 एफ के पैनल में हादसा हुआ है। जिस पैनल के अंदर केबिल के बीच में व्यक्ति मृत पाया गया है, उसकी दीवार टूटी पाई गई है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि पैनल की दीवार को तोड़कर व्यक्ति चोरी करने की नियत से अंदर घुसा होगा।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: