chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG SCHOOL CUTTER ATTACK : सरकारी स्कूल में कटरबाजी, छात्र गंभीर घायल …

CG SCHOOL CUTTER ATTACK : Cutter attack in government school, student seriously injured …

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में मंगलवार को छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक नाबालिग छात्र ने दूसरे छात्र पर कटर से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। घायल छात्र को तुरंत सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर सरकारी स्कूल की है।

कैसे हुआ विवाद?

जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा के छात्र का आठवीं कक्षा के छात्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पहले तो मामला शांत हो गया, लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद सातवीं के छात्र ने अपने दोस्तों को बुलाकर आठवीं के छात्र पर हमला कर दिया। इसी दौरान उसने कटर से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

स्कूल में मचा हड़कंप

हमले के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक तुरंत घायल छात्र को अस्पताल लेकर गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्र के बयान लिए। फिलहाल आरोपी छात्र की तलाश जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: