Bhilai Nagar Nigam Election 2021 : सेक्टर 7 वार्ड में जोर शोर से प्रचार प्रसार, बढ़कर आगे आ रही है महिलाएं
भिलाई | कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मीपति राजू के लिया नगर पालिका निगम भिलाई सेक्टर 7 वार्ड 66 में जोर शोर से प्रचार प्रसार हो रहा है प्रचार प्रसार में महिलाएं बढ़कर आगे आ रही हैं लक्ष्मीपति अपने क्षेत् के लिए सदैव समर्पित रहे हैं वह मैं नहीं हम की भावना से वार्ड में जाने जाते हैं कोरोना काल मै किए गए निस्वार्थ सेवा एवं वार्ड के विकास का पर्याय का ज्वलंत उदाहरण है
उन्होंने अपने कार्यकाल में सेक्टर 7 शिव धाम का निर्माण एवं 20000 लोगों का टीकाकरण कराया ,वहीं सैनिटाइजेशन का कामान भी वह खुद ही संभाले बैडमिंटन कोर्ट कोरोना किट,राशन का वितरण एवं राशन कार्ड का वितरण भी किया ।उनका मानना है कि सेक्टर 7 का कायाकल्प ही हमारा संकल्प है