Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BHAGVANT MAAN DRUNK : नशे में धुत सीएम को जर्मनी में फ्लाइट से गया उतारा, सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा – पंजाबियों को शर्मिंदा

BHAGVANT MAAN DRUNK: Drunken CM was deboarded from flight in Germany, Sukhbir Singh Badal tweeted and said – ashamed of Punjabis

डेस्क। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जर्मनी से वापस लौट रहे थे. आखिरी वक्त पर उनको फ्लाइट छोड़नी पड़ी. सोशल मीडिया का दावा है कि मान नशे में होने के कारण फ्रैंकफर्ट में विमान से उतरा गया. इसके अलावा विपक्षी पार्टियों के नेता भी यही आरोप लगा रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि पंजाब CM भगवंत मान को लुफ्थांसा फ्लाइट से उतारा गया क्योंकि वे बहुत नशे में थे और चलने की हालत में भी नहीं थे. ऐसी रिपोर्ट पंजाबियों को शर्मिंदा करती हैं.’

ऑनलाइन मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मान 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी की यात्रा पर थे. 18 को उनकी वापसी की फ्लाइट थी. रिपोर्ट में दावा किया है कि तबियत खराब होने के कारण उन्होंने फ्लाइट नहीं ली थी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मान और उनके अधिकारियों की टीम निर्धारित समय के अनुसार बुक की गई फ्लाइट में नहीं बैठे. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कथित तौर पर पंजाब के सीएम मान को हवाई अड्डे से लेने के लिए फिर से कैब बुलाई क्योंकि वह फ्लाइट में नहीं चढ़े थे.

सोशल मीडिया का दावा है कि मान नशे में होने के कारण फ्रैंकफर्ट में विमान से उतरा गया. आम आदमी पार्टी (आप) राजनीतिक विरोधियों के इन आरोपों का जोरदार खंडन कर रही है कि मान को नशे में होने के कारण फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर उतारा गया था. उन्होंने इसे झूठा और तुच्छ करार दिया है. लेकिन फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा के एलएच 760 के दिल्ली आने के एक चश्मदीद ने कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री (भगवंत मान) स्पष्ट रूप से नशे में होने के कारण फ्रैंकफर्ट में उतरे थे.”

बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा वे एक ट्वीट करते हुए सीएम भगवंत मान पर तंज कसा है. वर्मा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि भगवंत मान ने वादा केजरीवाल से इंडिया में शराब को हाथ नहीं लगाने का किया था ना कि विदेश में. भगवंत मान ने केजरीवाल के सामने वादा किया था कि वो शराब नहीं पियेंगे. केजरीवाल ने एक रैली में इस बात को बताया भी था. आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि सीएम को बदनाम करने के लिए राजनीतिक विरोधियों की गंदी चाल है. ये अफवाहें फैलाईं जा रही हैं. वो ये पचा नहीं पा रहे हैं कि सीएम मान पंजाब में निवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सीएम तय कार्यक्रम के अनुसार लौट रहे हैं. उन्हें रविवार रात यहां उतरना था और वह पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: