Trending Nowशहर एवं राज्य

बेटी बचाओ मंच ने जरूरतमंद गरीब कन्या का चुनरी रस्म संपन्न किया

Beti Bachao Manch performed the Chunari ritual of a needy poor girl.

रायपुर, बेटी बचाओ मंच द्वारा दो जरूरतमंद गरीब कन्या का सगाई हो जाने पर चुनरी ओढ़ा कर विवाह पूर्व के रस्म अदायगी “चुनरी रस्म” का कार्य धूमधाम से संपन्न किया। बेटी बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि दैनिक कामकाजी श्रमिक महिला अमृता ध्रुव की बेटियों पूजा और ज्योति की शादी तय हो जाने पर मंच के सचिव प्रीति मिश्रा के रोहिणी पुरम स्थित निवास में दोनों बेटियों का मंच पदाधिकारी व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सम्मान पूर्वक चुनरी ओढ़ा कर चुनरी रस्म का कार्य हर्ष व उल्लास के साथ संपन्न किया गया । उक्त अवसर पर संगीतमय शहनाई वादन तथा भजन के साथ नृत्य करते हुए, थिरकती हुई मंच के महिला पदाधिकारी अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। आयोजन में उपस्थित मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा रायपुर जोन अध्यक्ष निर्मला शर्मा, प्रीति मिश्रा, मृणालिनी मिश्रा, वैजयंती चतुर्वेदी, आशा चंद्राकर, मंजू करवा, नीलू अग्रवाल, रंभा चौधरी, मीना अग्रवाल, रेखा जोशी, मधु जैन, उर्मिला सोनी, अनीता अग्रवाल, संगीता शर्मा, रैना साहू, सपना मिश्रा, दामिनी ठाकुर, शालिनी उपाध्याय, मंजू ठाकुर ,नेहा ठाकुर ,प्रतिभा दलाल सहित पदाधिकारी व क्षेत्र वासियों ने खुले दिल से राशि, कपड़े, बर्तन, पायल, बिछिया हार, करधन सहित विवाह में दिए जाने वाले आवश्यक सामग्री दान किया व खुशियां मनाए।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: