Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित … जानिए पूरा मामला

CG BREAKING : 5 policemen including station in-charge suspended… know the whole matter

बेमेतरा। CG BREAKING छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। नवागढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र यादव के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक (SP) ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला –

CG BREAKING नवागढ़ थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी देवेंद्र यादव (32 वर्ष), दो बच्चों का पिता है। उस पर 17 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। घटना के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकी देकर छोड़ दिया था। डरी-सहमी नाबालिग ने किसी तरह अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया था।

थाने से आरोपी फरार –

CG BREAKING पुलिस हिरासत में रहने के दौरान आरोपी देवेंद्र यादव ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद बेमेतरा SP ने इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा सहित पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया। इसके साथ ही आरोपी की सूचना देने वाले को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की तलाश जारी –

CG BREAKING फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपी का परिचय –

देवेंद्र यादव, 32 वर्ष, देवरी गांव निवासी, दो बच्चों का पिता।

लापरवाही पर कार्रवाई

निलंबित पुलिसकर्मी –

थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा

सहायक उपनिरीक्षक भानु प्रताप पटेल

एक प्रधान आरक्षक

दो आरक्षक

इनाम की घोषणा –

CG BREAKING आरोपी देवेंद्र यादव की सूचना देने वाले को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा।

 

 

Share This: