Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

BEL-TATA SEMICONDUCTOR DEAL : BEL और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच बड़ा समझौता

BEL-TATA SEMICONDUCTOR DEAL : Big agreement between BEL and Tata Electronics

मुंबई, 7 जून 2025। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत को सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक साझेदारी की है। गुरुवार को मुंबई स्थित टाटा समूह के मुख्यालय में BEL के चेयरमैन मनोज जैन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ डॉ. रणधीर ठाकुर ने इस महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

यह सहयोग स्वदेशी तकनीकों के विकास और सेमीकंडक्टर विनिर्माण, आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT), साथ ही डिज़ाइन सेवाओं जैसे क्षेत्रों में अवसरों की पहचान और क्रियान्वयन पर केंद्रित है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स BEL की वर्तमान और भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए माइक्रोकंट्रोलर (MCU), सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) और मोनोलिथिक माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट्स (MMIC) जैसे समाधान प्रदान करने को तैयार है। दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने का प्रयास करेंगी।

डील से भारत को क्या मिलेगा?

यह साझेदारी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों को मजबूती देगी और भारतीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को तकनीकी और आर्थिक मजबूती प्रदान करेगी। BEL और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का यह कदम देश में स्वदेशी तकनीक आधारित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की संभावनाओं को नया आयाम देगा।

शेयर बाज़ार पर असर

इस डील की घोषणा शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद की गई। हालांकि दिन के कारोबार में BEL के शेयर 0.76% गिरकर 390.70 रुपये पर बंद हुए। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, BEL के शेयर प्रमुख मूविंग एवरेज (5, 10, 20, 30, 50, 100, 150, 200-दिवसीय SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 14-दिवसीय RSI 76.14 होने के कारण यह ओवरबॉट ज़ोन में है।

BEL की वित्तीय स्थिति

P/E अनुपात : 57.54

P/B मूल्य : 16.42

EPS : ₹6.79

ROE : 28.55%

1-वर्षीय बीटा : 1.3 (उच्च अस्थिरता संकेतक)

प्रमोटर हिस्सेदारी (मार्च 2025) : 51.14%

यह समझौता आने वाले वर्षों में भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर मानचित्र पर एक सशक्त स्थान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Share This: