Trending Nowchhattisagrh

BREAKING : जशपुर के लिए रवाना होने से पहले सीएम साय के हेलिकॉफ्टर में आई तकीनीकी खराबी, 20 मिनट तक हैलीपैड में ही करते रहे इंतजार

BREAKING : रायपुर। आज रायपुर से जशपुर जाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। मुख्यमंत्री को जशपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उनकी यात्रा में देरी हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अब रायपुर हेलीपैड पर लगभग 20 मिनट से इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन और हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को बुलाकर हेलीकॉप्टर की स्थिति का जायजा लिया और उसे ठीक करने का प्रयास किया है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी के कारण सीएम की जशपुर के लिए यात्रा में देरी होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर की मरम्मत के बाद मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रमों में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: