Trending Nowशहर एवं राज्य

पत्नी-बच्चों और मां की पिटाई कर घर से निकाला, फिर युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

अंबिकापुर : शराब के नशे में एक युवक ने मंगलवार की रात पहले तो पत्नी, मां व बच्चों की पिटाई की और फिर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने कमरा बंद कर पंखे के सहारे फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने शव को उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ापारा निवासी प्रवीण तिग्गा शराब पीने का आदी था। मंगलवार की रात को भी वह शराब पीकर घर आया, इसके बाद पत्नी से और शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था। पत्नी द्वारा मना करने पर उसने उसकी पिटाई शुरु कर दी। मां व बच्चे बचाने आए तो उन्हें भी मारा और सभी को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने कमरा का दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits Suicide) कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस
मां, पत्नी व बच्चों ने खिड़की से झांका तो युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था। हो-हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। पीएम पश्चात उन्होंने बुधवार को उसका शव परिजन को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Share This: