Trending Nowशहर एवं राज्य

अलर्ट रहें, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण… 0.30% संक्रमण दर,130 दिन बाद प्रदेश में 69 केस… रायगढ़ नवोदय स्कूल में और दो पॉजिटिव, अब तक 26 संक्रमित…

छत्तीसगढ़ में 130 दिन बाद कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 69 के पार पहुंच गई है। 22 हजार से अधिक टेस्ट में इतनी अधिक संख्या में मरीज आए हैं। दूसरी लहर का पीक गुजरने के बाद 21 अगस्त को आखिरी बार प्रदेश में 74 केस मिले थे। उसके बाद कोरोना के नए केस कभी भी 60 के ऊपर नहीं पहुंचे। पिछले 24 घंटे में दो मौतें भी हुई है। इसमें दुर्ग और कोरबा में एक-एक मौत है।

मंगलवार रायपुर में मरीजों की संख्या 13 दर्ज हुई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इनकी उम्र 16 और 10 साल है। इनके परिवार में एक एडल्ट सदस्य भी संक्रमण की जद में आया है। इस तरह एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं जो बाजार जाने की वजह से संक्रमित हुए हैं। उधर, रायगढ़ में नवोदय स्कूल में दो बच्चे और पॉजिटिव आ गए हैं। स्कूल का एक स्टॉफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां सबसे ज्यादा 14 केस मिले हैं। जबकि पिछले 5 दिन में रायगढ़ में अब तक 26 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। गौरतलब है कि एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने नवोदय स्कूल के सभी बच्चों, स्टाफ और कांटेक्ट ट्रेसिंग में पहचान किए गए लोगों की आरटीपीसीआर जांच करवाई है। जिनकी रिपोर्ट लगातार आ रही है। इस बीच, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 400 के करीब पहुंच गई है। मंगलवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 393 दर्ज की गई है। प्रदेश में तीन माह पहले आखिरी बार 400 से अधिक सक्रिय मरीज मिले थे। उसके बाद ऐसी स्थिति बनी है।

रायपुर कलेक्टर ने रिव्यू बैठक की क्वारेंटाइन सेंटर के लिए तीन भवन
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने अहम बैठक कर हालात को रिव्यू किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सीएमओ, नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत सीईओ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक में तीसरी लहर की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 15 से 18 साल के आयु समूह में वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की है। कलेक्टर ने आक्सीजन प्लांट के भौतिक सत्यापन यानी फिजिकल वेरीफिकेशन के साथ शहर के तीन भवनों को पहले से चिह्नांकित करने के लिए भी कहा है जहां पर जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा सके। साथ ही स्कूलों को 15 से 18 साल के बच्चों की सूची जल्द से तैयार करने के लिए भी कहा है।

मंगलवार के आंकड़े डराने वाले
प्रदेश : नए केस 69, कुल मौत 02, सक्रिय मरीज 393, स्वस्थ मरीज 19, संक्रमण की दर 0.30 प्रतिशत।
रायपुर: नए केस 13, कुल मौत 00, सक्रिय मरीज 74, स्वस्थ मरीज 03, संक्रमण की दर 0.37 प्रतिशत।

Share This: