BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और गंभीर को लेकर दिया बयान, जानिए क्या सच में दोनों के रिश्ते में आई दरार

नई दिल्ली। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेदों का दावा किया गया था, जो भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार के बाद उठे थे। इस कड़ी में नई दिल्ली में उद्घाटन खेल खो-खो वर्ल्ड कप के मौके पर शुक्ला ने इन रिपोर्ट्स को गलत ठहराया। राजीव शुक्ला ने कहा कि गंभीर और रोहित के बीच किसी भी तरह का मतभेद नहीं।
Rajeev Shukla ने गंभीर और रोहित के बीच मतभेद से इनकार किया
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के 3 मैचों में रोहित ने 31 रन ही बनाए थे। इस सीरीज के दौरान ये खबर सामने आई थी कि गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को या तो अच्छे प्रदर्शन करने या बाहर होने के लिए तैयार रहने की वॉर्निंग दी थी। रिपोर्ट ये भी सामने आई थी कि रोहित और गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं।
इस कड़ी में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत बयान है। हाल ही में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि गंभीर और उनके बीत मतभेद हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि खिलाड़ी के फॉर्म में उतार-चढ़ाव होते हैं, ये जीवन के चरण हैं। जब रोहित को लगा कि वह फॉर्म में नहीं हैं, तो उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया था।
राजीव ने आगे कहा कि अजीत अगरकर और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं हैं, कप्तान और कोच के बीच भी कोई मतभेद नहीं है। यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है।