chhattisagrhTrending Now

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा को BCCI ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर। बीसीसीआई ने मौजूदा भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के उपाध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा को मैच आब्जर्वर नियुक्त किया है। यह मैच 16 से 20 अक्टूबर तक एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलूरु में खेला जा रहा है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आब्जर्वर नियुक्त किया गया हो, इससे पहले बीसीसीआई ने राजेश दवे, अवधेश गुप्ता, जीएस मूर्ति, योगेश शाह और दिनेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आब्जर्वर नियुक्त किया था।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा बेंगलूरु में ग्राउंड से संबंधित कार्यों, ग्राउंड इक्विपमेंट, टीम और मैच अधिकारियों के लिए सुरक्षा, मैच अधिकारियों का सहयोग, खिलाड़ी और अम्पायर के ड्रेसिंग रूम, भोजन व्यवस्था, मीडिया व्यवस्थाओं, टेलीविजन और रेडियो कवरेज की व्यवस्था, और पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का से महत्वपूर्ण कार्यों का आब्जरवेशन कर रहें हैं। CSCS उपाध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने पर क्रिकेट खिलाड़ी और कोच गर्व महसूस कर रहे हैं।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: