Trending Nowशहर एवं राज्य

Basant Panchami: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) ने बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने मां शारदा को समर्पित बसंत पंचमी के अवसर पर अपनी शुभेच्छा में कहा है कि प्रदेशवासियों पर मां शारदा की कृपा बनी रहे और छत्तीसगढ़वासी ज्ञान और बुद्धि में  भी सदा आगे रहें। छत्तीसगढ़ इसी तरह खुशहाली के रास्ते पर अग्रसर रहें।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने  भी बसंत पंचमी (Basant Panchami) और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है, इस समय प्रकृति अपना सर्वाेच्च निखार लिए होती है, इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना भी की जाती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कामना की है कि ऋतु परिवर्तन के साथ यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार लेकर आए।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: