Trending Nowदेश दुनिया

Bank Holidays 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

: 1 अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल महीने में बैंकों में होनेवाले छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है। साथ ही अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को होनेवाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

 

अगर आपको अप्रैल में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करवाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें। नहीं तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं।

अप्रैल 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:

7 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
13 अप्रैल 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे
14 अप्रैल 2024: रविवारके चलते देश भर में बैंक रहेंगे
21 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
27 अप्रैल 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे
28 अप्रैल 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे

इन त्योहारों में रहेंगे बैंक बंद

1 अप्रैल 2024: सालाना अकाउंट क्लोजिंग की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे
5 अप्रैल 2024: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात उल विदा के मौके पर तेलंगाना,जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा / उगाड़ी फेस्टिवल / तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
10 अप्रैल 2024: रमजान-ईद के मौके पर कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे
11 अप्रैल 2024: ईद या ईद उल फितर के मौके पर चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे
15 अप्रैल 2024: बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के अवसर पर गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
17 अप्रैल 2024: रामनवमी के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद,अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रांची,शिमला, मुंबई, जयपुर, कानपुर,लखनऊ और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे
20 अप्रैल 2024: गरिया पूजा के दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: