Trending Nowशहर एवं राज्य

BALODABAZAR VIOLENCE UPDATE : जांच में हुए कई सनसनीखेज खुलासे, बलौदाबाजार हिंसा पहले से किया गया था प्लान

BALODABAZAR VIOLENCE UPDATE: Many sensational revelations made in the investigation, Balodabazar violence was planned in advance

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से पेट्रोल बम जब्त किए हैं. यही नहीं कलेक्ट्रेट परिसर में पथराव के लिए जो पत्थर उपयोग में लाए गए थे उन्हें भी आंदोलनकारी अपने साथ लाए थे. टीम का कहना है कि यह सब देखकर पता चलता है कि हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की पूरी तैयारी थी. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने हिंसा के लिए भड़काऊ पोस्‍ट से अलग माहौल बनाया था. 10 जून को सतनामी समाज ने शहर में उग्र आंदोलन किया. आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की.

सूत्रों के अनुसार आंदोलन से पहले भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ नाम का एक संगठन सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ भड़काऊ माहौल बनाकर लोगों को 10 तारीख के आंदोलन में जुड़ने की अपील कर रहा था. इस संगठन के छत्तीसगढ़ प्रमुख दिनेश चतुर्वेदी ने 5 जून को हुई घटना के बाद गिरफ्तार आरोपियों को लेकर सवाल उठाते हुए कई भड़काऊ पोस्ट किए थे. इस मामले में सरकार ने समाज के लोगों की मांग के बाद पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के भी आदेश दिए थे.

भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ ने किए थे भड़काऊ पोस्‍ट –

इसे समाज के प्रमुख गुरूओं ने सरकार द्वारा उठाया कड़ा कदम बताया था. लेकिन दिनेश और उनके संगठन के लोगों ने इन सारे कदमों को नाकाफी बताते हुए समाज प्रमुखों भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और 10 जून के आंदोलन में लोगों से शामिल होने की अपील की. कई भड़काऊ पोस्ट किए. इंटिलिजेन्स एजेंसी को सबूत मिले हैं कि आंदोलन को भड़काने में भीम रेजिमेंट के कई लोग शामिल हैं.

अब प्रदर्शनकारियों की हो रही धर-पकड़ –

बलौदा बाजार हिंसा मामले में संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस मामले में गिरफ्तारियां भी हुई हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है. सभी दस्तावेजों की लिस्टिंग की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जिले और संभाग के बड़े अधिकारी मौके पर हैं और वे सभी वहां कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने में मदद कर रहे हैं.

 

 

Share This: