
CG BAGLESS DAY : Now ‘Bagless Day’ twice every month in schools….
रायपुर, 22 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने बैगलेस डे को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैगलेस डे मनाया जाएगा।
क्या होगा बैगलेस डे पर?
जारी निर्देशों के अनुसार, इस दिन बच्चों को किताबों की बजाय गतिविधि-आधारित सीखने पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम को तीन स्तरों पर बांटा गया है—
फाउंडेशन स्तर : कक्षा 1 और 2 के लिए।
प्रिपरेटरी स्तर : कक्षा 3 से 5 के लिए।
उच्च प्राथमिक स्तर : कक्षा 6 से 8 के लिए।
बैगलेस डे का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, समूह कार्य, खेल-खेल में सीखने और मानसिक दबाव कम करने पर केंद्रित होगा।