BABIL KHAN CRIES : बॉलीवुड को ‘फेक इंडस्ट्री’ बताकर फूट-फूटकर रोए बाबिल खान, वायरल VIDEO के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट

BABIL KHAN CRIES : Babil Khan cried bitterly calling Bollywood a ‘fake industry’, deleted his Instagram account after the viral video
मुंबई, 4 मई 2025। BABIL KHAN CRIES दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और उभरते अभिनेता बाबिल खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। एक वीडियो वायरल होने के बाद फैंस को उनकी मानसिक स्थिति को लेकर गहरी चिंता हो रही है। इस वीडियो में बाबिल बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘फेक’ बताते हुए फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। वीडियो पहले खुद बाबिल ने शेयर किया था, लेकिन कुछ देर में डिलीट भी कर दिया। हालांकि, रेड्डिट पर यह वीडियो वायरल हो गया।
इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट
BABIL KHAN CRIES वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया। अब अगर कोई बाबिल का प्रोफाइल सर्च करता है तो वह अनअवेलेबल दिख रहा है। इससे फैंस और अधिक परेशान हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।
क्या बोले थे बाबिल वीडियो में?
BABIL KHAN CRIES वायरल वीडियो में बाबिल कहते हैं “बॉलीवुड एक बहुत फेक इंडस्ट्री है, जिसका मैं भी हिस्सा रहा हूं। शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे कई लोग हैं… लेकिन कुछ लोग बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मेरे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है।”
View this post on Instagram
इरफान की याद में लिखी थी भावुक पोस्ट
BABIL KHAN CRIES BABIL KHAN CRIESकुछ दिन पहले इरफान खान की पुण्यतिथि पर बाबिल ने भावुक नोट शेयर किया था “आपके साथ, आपके बिना, लाइफ चल रही है। जल्द मैं भी वहां आऊंगा, आपके साथ, आपके बिना नहीं। हम साथ में भागेंगे, उड़ेंगे, आपको टाइट हग करूंगा और रोने भी वाला हूं। फिर साथ में हंसेंगे जैसे पहले होता था।” यह पोस्ट भी फैंस के दिल को छू गई थी।