Trending Nowशहर एवं राज्य

BAANDA ACCIDENT UPDATE : नाव में सवार 50 लोग तेज बहाव के चलते डूबे, 4 शव मिले, 17 को ढूंढने रेस्क्यू जारी

50 people aboard the boat drowned due to strong current, 4 bodies found, rescue continues to find 17

उत्तरप्रदेश। बांदा के मरका इलाके में गुरुवार दोपहर बड़ा नाव हादसा हो गया। नाव में सवार 50 लोग तेज बहाव के चलते डूब गए। अब तक 4 शव निकाले जा चुके हैं और कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी बचे 17 लोगों की तलाश में आज फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी का बहाव बहुत ज्‍यादा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्‍कत आ रही है। नाव हादसे के बाद कुछ लोग खुद ही तैरकर बाहर आ गए थे। बारिश और अंधरे के चलते देर रात रेस्‍क्‍यू बंद करना पड़ा था। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है।

Share This: