Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

B-TOWN NEWS : राखी सावंत की शिकायत पर पति गिरफ्तार, मुंबई पुलिस आदिल से कर रही पूछताछ

B-TOWN NEWS: Husband arrested on Rakhi Sawant’s complaint, Mumbai Police interrogating Adil

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी के बीच दूरियां काफी बढ़ चुकी हैं. हाल ही के दिनों में रखी सावंत अपने पति को लेकर मीडिया के सामने कई बार बयान दे चुकी हैं. इस बीच राखी सावंत ने अब अपने पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि आदिल ने उनके पैसे और गहने ले लिए हैं. राखी ने अपने पति पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आदिल को कर डिटेन लिया है. मुंबई पुलिस आदिल से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि राखी सावंत की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. पुलिस ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिसके बाद आदिल को थाने बुलाया गया था. पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. फिलहाल ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल को डिटेन कर उससे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में राखी सावंत ने अपने पति पर धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. कुछ दिन पहले ही राखी ने मीडिया के सामने अपने दिल की भड़ास निकाली. दरअसल राखी की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उन्हें सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल का अफेयर किसी और लड़की से चल रहा है और इसी वजह से सबके सामने शादी की बात वह कबूल नहीं कर रहा था. राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह श्रद्धा वाल्कर की तरह फ्रिज में नहीं जाना चाहतीं. जिसके बाद अब उन्होंने आदिल पर अपने गहने ले जाने का आरोप लगाया है.

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: