AVLANCHE IN CHAMOLI : 47 मजदूरों का रेस्क्यू, 8 अब भी फंसे, बचाव अभियान जारी

AVLANCHE IN CHAMOLI: Rescue of 47 laborers, 8 still trapped, rescue operation continues
उत्तराखंड के चमोली जिले में आए भीषण एवलांच को 24 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब भी 8 मजदूर बर्फ में फंसे हुए हैं। बचाव दलों ने अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के इस प्रोजेक्ट में कुल 57 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से दो मजदूर छुट्टी पर थे। शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे आए इस हिमस्खलन की चपेट में सभी मजदूर आ गए थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना और बचाव दल
फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए सेना, ITBP, BRO, SDRF और NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है, लेकिन जैसे ही मौसम सुधरेगा, ऑपरेशन और तेज कर दिया जाएगा। सेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुंचकर ग्राउंड जीरो पर बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
फंसे मजदूरों में विभिन्न राज्यों के श्रमिक
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सूची के अनुसार, एवलांच की चपेट में आए मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों से हैं। प्रशासन मजदूरों के परिजनों से संपर्क कर राहत कार्यों की जानकारी दे रहा है।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे भी अवरुद्ध
चमोली में हिमस्खलन के अलावा, कर्णप्रयाग के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर भी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण हाईवे अवरुद्ध हो गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े बोल्डर नजर आ रहे हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है और सड़क को साफ करने का प्रयास जारी है।
बचाव दल पूरी ताकत से जुटे हुए हैं, उम्मीद है कि जल्द ही सभी फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।