Trending Nowशहर एवं राज्य

AVADH OJHA : मशहूर टीचर अवध ओझा AAP में शामिल

AVADH OJHA: Famous teacher Avadh Ojha joins AAP

नई दिल्ली। आईएएस को कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ वह आप मुख्यालय पहुंचे. जिसके बाद आज वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. यही नहीं वो दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

अवध ओझा यूपी को गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. उन्हें सोशल मीडिया पर ‘ओझा सर’ के नाम से जाना जाता है. आए दिन वो अपनी बातों और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालांकि फ़ेसबुक और एक्स जैसी साइट पर उनका अपना कोई अकाउंट नहीं है. उनकी काफी लोकप्रियता है.

दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं अवध ओझा –

अवध ओझा दिल्ली में किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी सीट तय भी की जा चुकी हैं. हालांकि ये सीट कौन सी होगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इससे पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में वो आप नेता अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी कर चुके हैं. उन्होंने केजरीवाल को राष्ट्रीय राजनीति का आदमी बताया था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अगर थोड़ा सा खुद को संभालने के साथ-साथ अगर सहयोगियों को संभालते तो आज पिक्चर कुछ और होती.

अवध ओझा की सियासत में काफी दिलचस्पी देखी गई है. इससे पहले वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. अवध ओझा प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, इस सिलसिले में उनकी बीजेपी के कई नेताओं से मुलाक़ात भी हुई थी. लेकिन, उनको टिकट नहीं मिल पाया था. प्रयागराज के अलावा कैसरगंज सीट से भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी.

अवध ओझा सियासी तौर पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने अखिलेश यादव को एक विजनरी नेता बताया और कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को प्रियंका गांधी से बेहतर नेता बताया था और कहा कि प्रियंका एक अच्छी कोअर्डिनेटर और आयोजक हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: