Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री निवास में देवारी तिहार पर आकर्षक सजावट, झालर लाइट और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया प्रवेश मार्ग

रायपुर।देवारी तिहार पर मुख्यमंत्री ( Chief minister ) निवास में एलईडी लाईप, रंग-बिरगें कपड़ों से आकर्षक साज-सज्जा की गई है। खास बात यह है कि इस साज-सज्जा में छत्तीसगढ़ के स्थानीय परंपराओं और प्रतीकों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है।

 मुख्य द्वार में एलईडी लाइट ( LED light)से शुभ देवारी तिहार लिखा हुआ और दोनों गेट में दिया का प्रतीक बनाया गया है, जो बहुत ही आकर्षक प्रतीत हो रहा है। वहीं प्रवेश द्वार के बाद छोटे-छोटे पेड़ पौधों को झालर लाइट( light) तग-बिरंगे कपड़ों से प्रवेश मार्ग को सजाया गया है। निवास के अंदर वाले गेट में भी एलईडी लाइट से बना दिया का प्रतीक भी मनमोहक दिखाई दे रहा है।

गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को

इस वर्ष 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होने की वजह से मुख्यमंत्री निवास पर गोवर्धन पूजा का आयोजन 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: