विदेश से आये अनट्रेस्ड लोगों की जोन स्तर पर पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम की संयुक्त टीम गठित कर ट्रेसिंग करने अभियान जारी

- , अब तक लगभग 45 अनट्रेस्ड लोगों को ट्रेसिंग कर समझाईश सहित होम आईसोलेशन में भेजा जा चुका
- विदेश से आये लोग अपनी कोरोना जाँच रिपोर्ट से जिला प्रशासन को तत्काल अवगत करवाने का कष्ट करें
रायपुर : विदेश से आये लोगों की कोरोना वायरस से जनस्वास्थ्य सुरक्षा एवं लोकस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से शासन के कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के तहत रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जो सूची बनाई गयी है, उसमें लगभग 150 लोगों के मोबाइल नम्बर एवं उनके लोकेशन नहीं मिल रहे थे, इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने विदेश से आये सभी अनट्रेस्ड लोगों की ट्रेसिंग करने तत्काल रायपुर जिला पुलिस प्रशासन,जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिक निगम रायपुर के अधिकारियों की संयुक्त टीम जोन के स्तर पर गठित करने एवं सभी की ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करने का लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आदेश दिया.रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सभी जोनों के स्तर पर टीमें तत्काल गठित कर रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के आदेशानुसार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार विदेश से आये सभी अनट्रेस्ड लोगों की ट्रेसिंग कर उन्हें होम आईसोलेशन में भेजने का कार्य निरन्तर तेजी से किया जा रहा है. अब तक लगभग 45 अनट्रेस्ड लोगों की ट्रेसिंग की जा चुकी है एवं उन्हें प्रशासनिक टीम के अधिकारियों द्वारा जनस्वास्थ्य हितार्थ समझाईश देकर होम आईसोलेशन में भेजा जा चुका है. विदेश से आये अन्य अनट्रेस्ड लोगों की ट्रेसिंग का अभियान रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के जोनों के क्षेत्रों में तेज गति से सतत जारी है.रायपुर जिला कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त ने आव्हान किया है कि जो व्यक्ति विदेश से आ रहे हैँ अथवा आये हैं, वे तत्काल अपनी कोरोना जाँच रिपोर्ट से रायपुर जिला प्रशासन को अवगत करवाने का कष्ट करें. जिन लोगों की अभी जाँच नहीं हो सकी है, वे सभी अपनी जाँच तत्काल करवाकर रिपोर्ट प्रशासन को देने का कष्ट करें एवं होम आईसोलेशन की प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग स्वयं के स्वास्थ्य एवं जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जागरूकता से रायपुर जिला प्रशासन की टीम को प्रदान करने का कष्ट करें.