
रायपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 25 मई 2013 को नक्सल हमले में शहीद पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत सभी शहीदो को नमन करते हुये अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, 25 मई वह दिन है जो हर साल अपने साथ एक भीषण खूनी हत्या को याद दिलाती है। देश के सबसे बड़े आंतरिक हमलों में से एक झीरम हत्याकांड और उन सभी शहीदों की स्मृतियां और सार्वजनिक जीवन में किये गये जनहित कार्यों को प्रदेश भूला नही सकता।