ASIA CUP 2025 : हार्दिक और बुमराह का डबल वार, पाकिस्तान के दो विकेट महज 8 गेंद में ढेर

Date:

ASIA CUP 2025 : Double attack by Hardik and Bumrah, Pakistan lost two wickets in just 8 balls

दुबई। एशिया कप 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए उन्हें करारा झटका दिया।

पारी की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद महज 8वीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका दे दिया। लगातार दो विकेट गिरने से पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई है।

पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान और कप्तान बाबर आज़म अब क्रीज पर मौजूद हैं और टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाज शुरूआती ओवरों में ही मैच पर पकड़ मजबूत करने के मूड में नजर आ रहे हैं।

यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने हैं। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में जीत दर्ज कर यहां पहुंची हैं। स्टेडियम और टीवी स्क्रीन पर दर्शकों का रोमांच चरम पर है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related