ASIA CUP 2023 FINAL BREAKING : भारत के लिए यादगार दिन .. एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों में निपटाया

ASIA CUP 2023 FINAL BREAKING: Memorable day for India.. Sri Lanka was defeated by 50 runs in the final of Asia Cup.
श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई है. श्रीलंका 15.2 ओवर्स ही खेल पाई. मथीशा पथिराना आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक खिलाड़ी को आउट किया.