Trending Nowदेश दुनिया

Asaram Bapu: आसाराम बापू को बड़ी राहत, 11 साल बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने दी 7 दिन की पैरोल

Asaram Bapu: जोधपुर की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे धर्मगुरु आसाराम बापू को इलाज के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने सात दिन की पैरोल दी है। 85 वर्षीय बाबा पुलिस हिरासत में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएंगे। आसाराम बापू को जोधपुर की POCSO अदालत ने अपने आश्रम में एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गुजरात की एक ट्रायल कोर्ट ने बाबा को 2013 में अपने सूरत आश्रम में एक महिला शिष्या के साथ कई बार बलात्कार करने का दोषी ठहराया था।

11 साल से जेल में है आसाराम

आसाराम 2 सितंबर 2013 से जेल में हैं, इसके बाद से उन्होंने कई बार जेल से बाहर आने और जमानत पाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। बताया जा रहा है हाल ही में जेल में सजा काट रहे आसाराम के सीने में अचानक दर्द उठा, जिस वजह से उसे जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं इससे पहले मार्च में, सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की उस याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था, जिसमें उन्होंने मेडिकल आधार पर सजा निलंबित करने की उनकी याचिका खारिज करने के राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: