Trending Nowदेश दुनिया

असद एनकाउंटर ने कर्नाटक में बढ़ा दी CM योगी की डिमांड, BJP चाहती है ताबड़तोड़ रैलियां और रोडशो

बेंगलुरु। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल करने की भारी मांग है. भाजपा की राज्य इकाई चाहती है कि मुख्यमंत्री योगी कर्नाटक में होने वाली सार्वजनिक रैलियों में अलग-अलग उम्मीदवारों के साथ मंच साझा करें. सीएम योगी के हिट स्लोगन ‘इस माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’ के बाद, असद अहमद के पुलिस एनकाउंटर से यह मांग और बढ़ सकती है.बीजेपी राज्य इकाई ने कई रैलियों और रोड शो के लिए योगी आदित्यनाथ से कम से कम कर्नाटक की 6 यात्राओं का अनुरोध किया है. बेंगलुरु में एक बीजेपी नेता ने कहा, ‘कई उम्मीदवार चाहते हैं कि यूपी के सीएम की रैलियां उनके निर्वाचन क्षेत्रों में हों, खासकर तटीय कर्नाटक में, जहां हिंदुत्व एक प्रमुख मुद्दा है.’ हालांकि, सीएम योगी अप्रैल के अंतिम सप्ताह से राज्य में लगभग एक दर्जन रैलियों और रोड शो के लिए कर्नाटक की लगभग 4 यात्राएं कर सकते हैं.

योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में बीजेपी के लिए बन सकते हैं एक बड़ा फैक्टर

सूत्रों ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ 4 और 11 मई को उत्तर प्रदेश में होने वाले दो चरणों के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भी व्यस्त रहेंगे. भाजपा सूत्रों की राय में असद अहमद एनकाउंटर मामला योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक में बीजेपी के लिए एक बड़ा फैक्टर बना सकता है, जहां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कार्रवाई जैसे मुद्दे तटीय कर्नाटक क्षेत्र में महत्वपूर्ण रहे हैं. गैंगस्टरों और अपराधियों के प्रति यूपी के मुख्यमंत्री का सख्त रुख कर्नाटक में उनके चुनावी भाषणों में जगह बना सकता है. भाजपा को लगता है कि उनकी जनसभाओं का अच्छी प्रभावकारिकता होगी.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: