chhattisagrhTrending Now

मोदी सरकार सत्ता में आते ही Chhattisgarh को 4761 करोड़ रुपये

रायपुर । केंद्र की मोदी सरकार modi government ने सत्ता में फिर से काबिज होते ही 2024 के महीने के लिए नियमित जारी की जाने वाली हस्तांतरण धनराशि के अलावा, एक अतिरिक्त किस्त भी जारी की जाएगी। यह धनराशि चालू महीने में संचयी रूप से 1,39,750 करोड़ रुपए की है। यह राज्य सरकारों State Governments को विकास और पूंजीगत खर्च में तेजी लाने में सक्षम करेगी।

 

अंतरिम बजट 2024-25 में राज्यों को करों के हस्तांतरण के लिए 12,19,783 करोड़ रुपए का प्रावधान है। जारी की गयी इस धनराशि के साथ, 10 जून, 2024 तक राज्यों को हस्तांतरित कुल राशि (वित्त वर्ष 2024-25 के लिए) 2,79,500 करोड़ रुपए।

Share This: