ARMY HELICOPTER CRASHED : भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास हादसा
ARMY HELICOPTER CRASHED: Cheetah helicopter of Indian Army crashes, near Tawang area of Arunachal Pradesh
डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। सेना से जुड़े अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
A pilot lost his life after a Cheetah helicopter of the Indian Army crashed near the Tawang area of Arunachal Pradesh today: Army officials pic.twitter.com/loUu7SLGXv
— ANI (@ANI) October 5, 2022
सेना अधिकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट को हॉस्पिटल ले जाया गया। इसमें एक पायलट सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरे पायलट का इलाज किया जा रहा है। सेना अधिकारियों का कहना है कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है।
Indian Army Cheetah helicopter crashes in Arunachal, 1 pilot dead
Read @ANI Story | https://t.co/URwHHSf578#IndianArmy #ArunachalPradesh #BreakingNews pic.twitter.com/he0pWOgDez
— ANI Digital (@ani_digital) October 5, 2022
जुलाई में राजस्थान में हुआ था मिग-21 क्रैश –
इसी साल जुलाई में राजस्थान के बाड़मेर के भीमड़ा के पास वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हुआ था। इसका मलबा एक किलोमीटर तक बिखरा था। फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम को रवाना किया गया था। ये हादसा बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ था। इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए थे।
बता दें कि इससे पहले अगस्त 2021 में बाड़मेर में एक और मिग-21 विमान क्रैश हुआ था। यह फाइटर जेट ट्रेनिंग उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी और प्लेन एक झोपड़ी पर जा गिरा। हालांकि उस वक्त प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था।
पिछले साल 24 दिसंबर को भी भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के जैसलमेर के पास क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई थी। जिस जगह जेट गिरा था, वह सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क है और पाकिस्तान बॉर्डर के पास पड़ता है। यह क्षेत्र सेना के कंट्रोल में है। इसलिए वहां किसी का आना-जाना मना है।
विंग कमांडर हर्षित सिन्हा ने रेगुलर उड़ान के लिए जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर थी। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बतया था कि विमान में हवा में ही आग लग गई थी, उसके बाद वह धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा था।