
रायपुर। रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन कल राजधानी में आयोजित है। इस वर्ष एवसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन कराने का जिम्मा छत्तीसगढ़ को मिला है। यह आमसभा कल सुबह 11 बजे से शहर के एक निजी होटल में शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव और छग टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि वार्षिक आमसभा की बैठक के साथ ही आइटा कि एक्सिक्यूटिव कमेटी की बैठक भी आयोजित की जा रही है। सीजीओए ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कि छग प्रदेश टेनिस संघ एवं ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी है उनके मार्गदर्शन में बैठक की तैयारियां की जा रही हैं।
श्री होरा ने बताया कि बैठक में भाग लेने के लिए ऑल इंडिया टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर रायपुर पहुंच चुके हैं। सीजीओए महासचिव होरा ने एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत किया। गुरुवार दिनांक 18 नवम्बर को रात्रि 8 बजे आइटा की एक्सिक्यूटिव कमेटी की बैठक होटल ग्रैंड इम्पिरिया में होगी। इसके पश्चात आइटा के पदाधिकारियों के सम्मान में भोज का आयोजन किया जायेगा।
19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे वार्षिक सामान्य सभा की बैठक होटल बेबीलोन में होगी। इस बैठक में भाग लेने आइटा के अध्यक्ष अनिल जैन (राज्यसभा सांसद ), आइटा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में एशियन टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल खन्ना रायपुर पहुंच जाएंगे.