Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस विधायक का ऐलान, जीवनभर रहेंगें नंगे पांव, नहीं पहनेगें जूते

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर जिले (Barmer) के एक विधायक अपने अनोखे प्रण के चलते इन दिनों सुर्खियों में हैं. बाड़मेर की पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत (MLA Madan Prajapat) ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग करते हुए हाल में विधानसभा में एक अनूठा प्रण लिया. विधायक ने कहा कि जब तक बालोतरा को जिला (balotra block) नहीं बनाया जाता है वह जीवनभर नंगे पांव रहेंगें और कभी जूते नही पहनेगें. विधायक मदन प्रजापत ने आगे कहा कि बालोतरा के जिला बनने का इंतजार करते हुए हमें 40 साल हो गए अब और सब्र नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि एक विधायक होने के नाते उनकी कुछ और मांग नहीं है बस बालोतरा को जितना जल्दी हो सके जिला बनाया जाए.बता दें कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग करीब चार दशक से उठ रही है, हर 5 साल बाद चुनावों में सभी राजनीतिक दल और नेता बालोतरा को जिला बनाने का चुनावी वादा करते हैं फिर भूल जाते हैं, 40 साल से उठ रही इस मांग का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. कलेक्टर, एसपी के अलावा बालोतरा में सभी कार्यालय बाड़मेर जिले में बालोतरा करीब 28 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला सबसे बड़ा एरिया है. वहीं बालोतरा की जिला मुख्यालय से दूरी करीब 100 किलोमीटर है ऐसे में गांव के लोगों को हर छोटे बड़े सरकारी कामकाज के लिए 100 किलोमीटर आना-जाना पड़ता है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं बालोतरा में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय चल रहे हैं जिनमें जिला परिवहन कार्यालय, एडीएम कार्यालय, इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी यहां हैं. अब मुख्यमंत्री से आखिरी उम्मीद विधायक मदन प्रजापत के मुताबिक बालोतरा को जिला बनाने को लेकर उन्हें अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उम्मीद है कि वह जनता का भरोसा नहीं टूटने देंगे. विधायक ने आगे बताया कि पचपदरा में देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी लग रही है जिसकी सुरक्षा और विकास के कामों के लिए भी बालोतरा को जिला बनाया जाना जरूरी है.

Share This: