Andhra Pradesh breaking : केमिकल फैक्टरी में भीषण आग से 6 लोगों की मौत और 13 घायल, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिए जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश । आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग की वजह से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं.ऐसा बताया जा रहा है कि मसुनुरू मंडल के अक्किरेड्डी गुडेम में पोरस केमिकल फैक्टरी में गैस लीक होने से धमाके के साथ रिएक्टर फटने से भीषण आग लग गई. इस दौरान फेक्ट्री में काम कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई, फैक्ट्री में आग में झुलस कर 5 लोगों की मौत और अस्पताल ले जाते समय 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर है।करीब 11 घायलों को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से 6 लोग बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक सभी कर्मचारी बिहार के रहने वाले थे. दुर्घटना के दौरान फैक्ट्री में करीब 17 कर्मचारी मौजूद थे.इधर, इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रुप से घायलों को 5 लाख रुपये देने का एलान किया है. इसके साथ ही, मामूली रूप से घायलों को 2 लाख देने की घोषणा की गई. इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं