
हैदराबाद : बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पैनी नजर है. बीत दो साल से एनसीबी लगातार ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है. इधर, बृहस्पतिवार को एनसीबी की एक टीम चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची.
एनसीबी ने अनन्या को बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तय समय से अनन्या एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंची थी. अनन्या पांडे दोपहर 3 बजे के बाद पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस के लिए निकलीं. बता दें, अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी हैं. एनसीबी पहले ही अनन्या का फोन जब्त कर चुकी है.
एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे से पूछताछ कर रहे हैं. महिला एनसीबी अधिकारियों के बीच अनन्या पांडे से पूछताछ हो रही है. वहीं, अनन्या पांडे ने अपनी टीम को निर्देश दिए हैं कि वह अगले कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं करेंगी