Trending Nowशहर एवं राज्य

बाल-बाल बचे अधिकारी, पिकअप ड्राइवर की लापरवाही से कार में घुसी लोहे की पाइप

बिलासपुर। सीपत चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पिकअप में भरे लोहे की पाइप सामने की कार में घुस गई। हादसे में कार में सवार कृषि विभाग के अतिरिक्त संचालक बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट आई है।

दरअसल कृषि अनुसंधान विभाग के अधिकारियों का जिले में निरीक्षण था। इसमें शामिल होने के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त संचालक डा. राजेश बघेल सर्किट हाउस जा रहे थे। उनकी कार को गीतराम पोर्ते चला रहे थे। अधिकारी पीछे की सीट में बैठे थे। सीपत चौक के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पिकअप में भरे पाइप सामने की ओर आ गए।

करीब दर्जनभर पाइप अतिरिक्त संचालक की कार के पीछे वाले शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। इससे अतिरिक्त संचालक डा. बघेल के सिर, कमर, पीठ और कंधे में साधारण चोटे आई है। घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। ड्राइवर गीतराम ने इसकी जानकारी सरकंडा पुलिस और अपने विभाग के अधिकारियों को दी। पिकअप के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।

Share This: