chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

AMIT SHAH REACTION : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का बयान, “किसी को इसे बढ़ा – चढ़ाकर नहीं बताना चाहिए”

AMIT SHAH REACTION: Amit Shah’s statement on Jagdeep Dhankhar’s resignation, “No one should exaggerate it”

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक पद छोड़ने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि “धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर बैठे थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संविधान के अनुसार अच्छा काम किया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है। किसी को इसे ज्यादा खींचने और कुछ खोजने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।”

धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, लेकिन अमित शाह ने साफ किया कि इसका कोई राजनीतिक कारण नहीं है। शाह के अनुसार यह निर्णय पूरी तरह व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों से लिया गया है।

Share This: