अमित ने रचा इतिहास…घर में तैयारी कर दूसरे प्रयास में सीजीपीएससी में सफल होकर सीईओ जनपद पंचायत बने
पांडुका/ नवापारा राजिम अगर हमारे अंदर जुनून हो तो हम क्या नहीं कर सकते? असफल या निराशावादी होना अपने आप में मनुष्य का स्वभाव है लेकिन जज्बा और जुनून असफलता या निराशा को बुलंदी तक ले जाती है यह बात छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से कही 25 वर्ष के अमित कुमार सेन ने जिन्होंने दूसरे प्रयास में घर में तैयारी करते हुए सीजीपीएससी एग्जाम 2021 मे अपनी सफलता के परचम लहरा दिये। सबसे खास बात यह रही इन्होंने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया और घर पर रहकर सारी तैयारी पूरी की इनका सपना बचपन से प्रशासनिक पद लेना था। जी हां बात हो रही है छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक पांडुका से 1 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार सेन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोहद्रा सेन के छोटे बेटेअमित कुमार सेन की। अमित कुमार के बड़े भाई सुमित कुमार सेन है जिन्होंने छोटे भाई को सफल होने के लिए बेहद प्रेरणा दी। सुमित कुमार की सभी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई क्योंकि पिता की पोस्टिंग ऐसे ही क्षेत्रों में होती थी सरकारी स्कूल में पढ़ाई जिसमें इन्होंने गरियाबंद अमलीपदर और उच्च शिक्षा धमतरी में प्राप्त की इनका मूल निवास गरियाबंद है लेकिन पिताजी रिटायर होने के बाद धमतरी शिफ्ट हो गए। सफलता के लिए किसी खास डिग्री याकोचिंग की जरूरत नहीं होती यह साबित कर दिखाया सुमित सेन ने। इनके बारे में यह शेर बिल्कुल सटीक है, बरसात से मुलाकात यूं ही नहीं होती धरती को तपिश की चिंगारी भड़कने तक जलना पड़ता है हिमालय की चोटी जैसी बुलंदी तक पहुंचने के लिए घुटनों के बल भी जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है। अमित कुमार की इस सफलता को छत्तीसगढ़ वाच द्वारा राजिम विधायक एवं पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला एवं गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर से साझा किए जाने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अमित कुमार की सफलता पर पांडुका ग्रामीण बैंक स्टाफ एवं यहां के गणमान्य नागरिकों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। अमित कुमार ने अपनी सफलता अपने गुरुजनों माता पिता, भाई और शुभचिंतकों को समर्पित की और छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से कहा उच्च आदर्शों का पालन करते हुए जनसेवा को सर्वोपरि रखूंगा।
फोटो,, अमितकुमार सेन,,,।
माता पिता बड़े भाई सुमित के साथ अमित कुमार सेन।