chhattisagrhTrending Now

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वर्ल्ड बैंक ने दी अच्छी खबर : 10 साल में गरीबी से बाहर आए 17 करोड़ लोग; देखें पूरा डाटा

नई दिल्ली। भारत ने 2011-12 और 2022-23 के बीच के दशक में 171 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है। ये जानकारी वर्ल्ड बैंक की गरीबी और समानता संक्षिप्त रिपोर्ट में सामने आई है। विश्व बैंक ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने गरीबी को काफी हद तक कम कर दिया है।

इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 18.4 प्रतिशत से घटकर 2.8 प्रतिशत और शहरी 10.7 प्रतिशत से घटकर 1.1 प्रतिशत हो गई। अत्यधिक गरीबी (प्रतिदिन 2.15 अमेरिकी डॉलर से कम पर जीवन यापन) का आंकड़ा 2011-12 में 16.2 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.3 प्रतिशत हो गया, जिससे 171 मिलियन लोग इस रेखा से ऊपर आ गए।

रोजगार दर में भी हो रही वृद्धि

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पांच सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 2011-12 में देश के 65 प्रतिशत अत्यंत गरीब थे और 2022-23 तक अत्यधिक गरीबी में इन राज्यों ने कुल गिरावट में दो-तिहाई का योगदान दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 से रोजगार वृद्धि ने कामकाजी आयु वर्ग की आबादी को पीछे छोड़ दिया है। रोजगार दरें, विशेष रूप से महिलाओं के बीच बढ़ रही हैं और शहरी बेरोजगारी वित्त वर्ष 2024/25 की पहली तिमाही में 6.6 प्रतिशत तक गिर गई, जो 2017-18 के बाद सबसे कम है।

Share This: