Trending Nowदेश दुनिया

AMARNATH YATRA 2022 : गुफा के पास ठहरने की व्यवस्था भी खत्म, बाबा बर्फानी के दर्शन का समय घटा, अमरनाथ यात्रा को लेकर लेटेस्ट UPADTE

The arrangement of accommodation near the cave also ended, the time of Baba Barfani’s darshan reduced, the latest UPADTE regarding Amarnath Yatra

नई दिल्ली। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इस हादसे के बाद पवित्र हिमलिंग के दर्शन करने के समय में दो घंटे की कटौती की गई है. यानी अब श्रद्धालु शाम 4 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा अब श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के पास टेंट में रुकने भी अनुमति नहीं होगी.

यात्रा के लिये 13वां जत्था रवाना –

बता दें कि बादल फटने की घटना से पहले यात्री गुफा के पास तंबू लगाकर रह सकते थे, लेकिन अब  यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है. वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी उत्साह के बीच  जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से 7,101  श्रद्धालुओं का 13वां जत्था कश्मीर में बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ.

समय पर नहीं पहुंचे तो नहीं होंगे दर्शन –

अमरनाथ गुफा के साथ अधिकतर शाम को ही मौसम बदलता है. ऐसे में किसी भी प्राकृतिक आपदा में कम नुकसान हो इसके लिए श्राइन बोर्ड ने  जरूरी कदम उठाए हैं. श्रद्धालुओं से साफ तौर पर कहा गया है कि अब वे बालटाल मार्ग और पहलगाम मार्ग पर पंचतरणी से आगे तभी यात्रा शुरू करें जब वे शाम चार बजे तक गुफा में दर्शन कर सकें. सुरक्षाकर्मियों को भी इसी हिसाब से यात्रा की अनुमति देने के निर्देश दिये गए हैं. यदि कोई श्रद्धालु निर्धारित समय के बाद भवन पर पहुंचता है तो उसे वापस भेजा जाएगा, क्योंकि अब श्रद्धालुओं के लिए गुफा के पास ठहरने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं को  वापस पंचतरणी या बालटाल मार्ग पर किसी शिविर में शरण लेनी पड़ सकती है.

लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी –

बीते शुक्रवार को गुफा के पास बादल फटने से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. इसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं कई लापता हो गए, जिन्हें तलाशने का अभियान जारी है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: