Amanatullah Khan Case: अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तार से बचने के लिए किया कोर्ट का रुख, अग्रिम जमानत याचिका की दायर
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/adarrwref4-6.jpg)
Amanatullah Khan Case: दिल्ली। ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने नई एफआईआर के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट आज इस जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है। आप विधायक ने जांच में शामिल होने से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं।
अमानतुल्लाह का दावा- फरार नहीं हुआ, विधानसभा क्षेत्र में ही हूं
इससे पहले, बुधवार को आप विधायक ने दिल्ली पुलिस को ई-मेल में अटैच एक लेटर भेज कहीं फरार नहीं होने और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही होने का दावा किया है। चिट्ठी में उन्होंने खुद को झूठे मामले में फंसाए जाने की बात कही है। हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी मेल या चिट्ठी की जानकारी से इनकार किया है।
आप विधायक के घर कितने नोटिस दे चुकी है पुलिस?
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस विधायक को जांच में शामिल होने के लिए उनके घर पर दो नोटिस दे चुकी है, मगर वह अभी तक सामने नहीं आए हैं। स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को एक ई-मेल भेजा है।
दावा किया जा रहा है कि ई-मेल के साथ अटैच लेटर में उन्होंने लिखा है कि वह कहीं फरार नहीं हुए हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।
अमानतुल्लाह के दावे पर क्या बोली पुलिस?
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अमानतुल्लाह खान द्वारा भेजी गई किसी ई-मेल या चिट्ठी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि खान को पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए उनके घर पर दो बार नोटिस दिया है, मगर वह जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं।
साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। दिल्ली के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी उनकी तलाश में टीमें गई हुई हैं, मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला?
क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को जामिया नगर में 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी शाहबाज को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ कर रही थी।आरोप है कि इस दौरान ओखला से नवनिर्वाचित आप विधायक अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस टीम को धमकाया और शाहबाज को पकड़ने का विरोध करने लगे।
विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी दी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की कर आरोपित शाहबाज को छुड़ा ले गए। पुलिस ने क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक बीरपाल की शिकायत पर अमानतुल्लाह, लड्डन, मुनीर व फरमान सहित 20-25 समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।