Trending Nowशहर एवं राज्य

धरातल पर दिखाई दे रही है सरकार की सभी योजनाएं : भूपेश बघेल

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए। सीएम ने कहा, शासन की योजनाओं के फीडबैक के लिए भी भेंट-मुलाकात किया जा रहा है। आधे से अधिक लगभग 50 विधानसभा में भेंट-मुलाकात संपन्न हो चुका है। सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का क्रियान्वयन अच्छी तरह हो रहा है। योजनाओं से आय में वृद्धि हो रही है।

हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन भी बेहतर हो रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर काम देखने को मिला है। 50 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी अब तक हो चुकी है। धान खरीदी सुव्यवस्थित चल रही है। अभी तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: