देश दुनिया

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान को वैश्विक उत्‍कृष्‍टता संस्‍थान बनाया जाए : डॉ. मांडविया

नई दिल्ली । केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान को वैश्विक उत्‍कृष्‍टता संस्‍थान बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया है। भुवनेश्‍वर स्थित एम्‍स में देश के सभी नए एम्‍स के केन्‍द्रीय संस्‍थान निकाय-सी.आई.बी. की छठीं बैठक को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि एम्‍स देश में त्रिस्‍तरीय स्‍वास्‍थ देखभाल के महत्‍वपूर्ण संस्‍थान हैं।

दिल्‍ली से बाहर सी.आई.बी. की पहली बैठक में एम्‍स के प्रतिनिधयों, जाने-माने विशेषज्ञों और विशेष आमंत्रित लोगों को सम्‍बोधित करते हुए डॉक्‍टर मांडविया ने इन संस्‍थानों में उच्‍च गुणवत्‍ता, क्लिनिकल देखभाल और चिकित्‍सा शिक्षा के मानकों को बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक में अन्‍य लोगों के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पंवार भी उपस्थित थी।

Share This: