ALI BABA-DASTAAN E KABUL : तुनिषा शर्मा और शीजान खान की जगह, इन सेलेब्स की होगी ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ में एंट्री?

ALI BABA-DASTAAN E KABUL: Instead of Tunisha Sharma and Sheezan Khan, these celebs will enter in ‘Ali Baba-Dastaan E Kabul’?
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद मनोरंजन जगत में हलचल पैदा हो गई है. बीते 24 दिसंबर से तुनिषा शर्मा का सुसाइड केस चर्चा का विषय बना हुआ है. इतना ही नहीं तुनिषा शर्मा की सुसाइड से सबसे ज्यादा नुकसान टीवी सीरियल ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ के मेकर्स को झेलना पड़ा है. तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शो के एक्टर शीजान खान को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है. ऐसे में इस सीरियल की शूटिंग पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है. लेकिन अब खबर आ रही है कि टीवी जगत के ये दो सितारे ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ में शीजान और तुनिषा को रिप्लेस करते दिख सकते हैं.
ये सेलेब्स कर सकते हैं तुनिषा और शीजान को रिप्लेस –

टीवी सीरियल ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ के मेकर्स ने अब इस शो को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. टेली चक्कर की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. मेकर्स इस सीरियल की शूटिंग दोबारा से शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने नई स्टार कास्ट की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस और तुनिषा की दोस्त अवनीत कौर ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ सीरियल में उनको रिप्लेस कर सकती हैं.
साथ ही शीजान खान की जगह एक्टर अभिषेक निगम को लिया जा सकता है. ऐसे में टीवी जगत के ये दो बड़े नाम अगर इस शो को करने में रजामंदी देते है तो यकीकन ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ की गाड़ी को दोबारा पटरी पर लौटने में देर नहीं लगेगी. हालांकि शो के मेकर्स की ओर से इस मामले की कोई आफिशियल पुष्टि अभी की नहीं गई है.
जेल में बंद हैं शीजान –
‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ के लीड एक्टर शीजान मोहम्मद खान तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर जेल में बंद हैं. दरअसल एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप को लेकर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट किया है और फिलहाल वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत के चलते जेल में बंद हैं. आने वाली 7 जनवरी को तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है.