देश दुनियाTrending Now

Air India Wi-Fi: अब हवाई सफर में भी मिलेगा इंटरनेट कनेक्शन, एयर इंडिया ने शुरू की सर्विस

Air India Wi-Fi: नई दिल्ली। अब डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री भी आसमान में इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने नए साल यानी 2025 के पहले ही दिन अपने हवाई यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है और उन्हें फ्लाइट में फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराने का एलान किया है। एयरलाइन फिलहाल एयरबस A350, बोइंग 789-0 और चुनिंदा अन्य एयरबस विमानों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराएगी। यात्रियों को 10,000 फीट की ऊंचाई पर इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा।

एयर इंडिया अपने यात्रियों को एकसाथ कई डिवाइसेज में वाई-फाई का इस्तेमाल करने का इजाजत देगी। इसका मतलब है कि आप हवाई सफर के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे। एयर इंडिया की यह सुविधा लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉइड सिस्टम वाले स्मार्टफोन जैसी सभी डिवाइसेज के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके बदले यात्रियों को अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

एयर इंडिया फ्री वाई-फाई की सर्व‍िस अपने न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे इंटरनेशनल रूट पर पहले से ही दे रही है। हालांकि, डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को यह सुविधा पहली बार मिलेगी। इसे एयर इंडिया ने डोमेस्‍ट‍िक रूट पर फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। टाटा ग्रुप की यह एयरलाइन धीरे-धीरे अपने बेड़े के अन्य विमानों में भी यह सुविधा देने का प्लान बना रही है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: